भटभेरा में कतार नहीं गोल घेरे में खड़े हुए लोग, अपनी बारी आने पर भर रहे हैं पानी

शासन-प्रशासन, मीडिया एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जानकारी के बाद भी अनेक ग्रामीण सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग बचाव के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।


समीपस्थ ग्राम भटभेरा एवं स्थानीय इंदिरा आवास मोहल्ले में हैंडपंप से पानी भरते, दरवाजे पर आए फेरी वालों से सब्जी खरीदते समय भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं। मुड़पार की महिला ग्राम संगठन एवं बुड़गहन की जनमित्र कल्याण संस्था के सदस्य मास्क का वितरण करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं समीपस्थ ग्राम टेकारी में शासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मना करने के बावजूद ग्रामीणों द्वारा हजामत करवाई जा रही है जो सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णता गलत है।


Popular posts
अब ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी पुलिस, बेवजह घूमने वालों के जब्त किए जाएंगे फोन
भिलाई स्टील प्लांट की 7 यूनिट बंद होंगी, ऑफिशियल वर्क करने वालीं महिलाएं घर में रहकर काम करेंगी; ऐसा पहली बार
Image
मुख्य सचिव की अध्ययक्षता में पांच अफसरों की डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी गठित, सीएस ने कहा- प्रदेश में कोई भूखा न रहे इसकी हो व्यस्था
कोरोना से बचने के लिए सिर्फ हाथ नहीं, हर 90 मिनट में फोन भी साफ करें; रिपोर्ट्स का दावा- स्क्रीन पर टायलेट सीट से 3 गुना ज्यादा कीटाणु